सपना पहूचीं अचानक पुलिस थाने में, जानिये क्यों

PMG News New Delhi

दिल्ली के नजफगढ़ थाने पहुंचीं हरियाणा की प्रसिद्ध कलाकार सपना चौधरी ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया। इसके बाद पुलिसकर्मियों द्वारा जरूरतमंदों को बांटे जा रहे भोजन पैकेट की व्यवस्था देखी और खाना बांटने में भी सहयोग किया।




सपना ने इस दौरान उपस्थित लोगों को मुंह ढ़कने और शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक भी किया। सपना ने कहा कि कोरोना की महामारी में पुलिस जिस प्रकार अपनी ड्यूटी निभा रही है वो काबिले तारीफ है। कोरोना महामारी के दौर में आज दुनिया के बड़े से बड़े लोग घरों में बैठे हैं, पर हमारे यहां तो कुछ लोगों (शराब पीने वाले) ने सारी हदें पार कर रखी हैं, बिना वजह सड़कों पे घूमते हैं।




उन्होंने हरियाणवी अंदाज में कहा कि सब बावली बूच हैं, बस इन न तो मरण त मतलब है, पी के मरों – चाहे कोरोना से।

सपना ने कहा, “मैं लोगों से यही अपील करूंगी कि लापरवाह लोगों को सचेत करते रहें। खुद का ध्यान रखें, अपने परिवार और शुभचिंतकों का भी ध्यान रखें।”



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *