PMG News Chandigarh
कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है हरियाणा में हुए शराब घोटाले में उन्हें हरियाणा सरकार से सवाल पूछते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, खट्टर साहेब, हरियाणा में शराब घोटाले की असलियत बेपर्दा? काग़ज़ साथ लगा रहा हूं. आपके जबाब का इंतज़ार रहेगा. 25 मार्च को शराब ठेके बंद किए. फिर 26 मार्च से 31 मार्च के बीच शराब फ़ैक्टरी से शराब निकाल शराब ठेकों पर पहुंचाने के 23 परमिट जारी क्यों? थोक शराब विक्रेता से शराब ठेकों तक शराब पहुँचाने के 96 पास जारी क्यों?
वहीं उन्होंने सीएम से पूछा की 31 मार्च को शराब फ़ैक्टरी, थोक शराब विक्रेता (L1) और शराब ठेकों (L-13) के ग़ोदामो की जाँच की गई या नहीं? स्टॉक में कितनी हेरा-फेरी पाई गई? क्या सूची जारी कर प्रदेश को बताएंगे? गड़बड़ी करने वालों के ख़िलाफ़ क्या कार्यवाही हुई? दाल में काला नहीं, क्या सारी ‘दाल ही काली’ है? इस ट्वीट के साथ सुरजेवाला एक दैनिक हिंदी अखबार की कटिंग भी लगाई है.