PMG NEWS SIRSA
राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा की अंग्रेज़ी विभाग विषय परिषद की ओर से प्राचार्य डा. तेजा राम के संरक्षण, अंग्रेज़ी विभागाध्यक्ष प्रो. अनुमति भूषण के दिशानिर्देशन एवं प्रो. मोनिका गिल, डा. दशरथ व प्रो. सविता दहिया के संयुक्त संयोजन में कोविड-19 के प्रति जागरूकता से संबंधित ऑनलाइन अंग्रेज़ी पैराग्राफ लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को सर्वव्यापी महामारी कोविड-19 के दौरान सुरक्षा के उपाय, वर्तमान परिस्थितियों में परीक्षाओं की तैयारी व कोविड योद्धाओं को सलाम विषयों पर अंग्रेज़ी भाषा में ऑनलाइन पैराग्राफ लिखने के लिए कहा गया जिसमें पैंतालीस प्रतिभागियों ने अपनी सकारात्मक, रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतिभा के जौहर दिखाए। इस पैराग्राफ लेखन प्रतियोगिता में शाइना, प्रिया व गरिमा ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डा. तेजा राम, सांस्कृतिक समिति के संयोजक डा. के के डूडी, प्रो. अनुमति भूषण, प्रो. मोनिका गिल, डा. दशरथ व प्रो. सविता दहिया ने विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों को मुबारकबाद प्रदान करते हुए उन्हें इन विकट परिस्थितियों के दौरान अपनी सृजनात्मक, रचनात्मक व सकारात्मक सोच को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया।