PMG News Jhajhar
झज्जर जिला से बुधवार को हरियाणा राज्य परिवहन की 15 बसें कृषि क्षेत्र से जुड़े करीब 600 प्रवासी श्रमिकों को लेकर उत्तरप्रदेश राज्य के बुलन्दशहर के लिए रवाना हो रही हैं। गौरतलब है कि बुलन्दशहर में बागपत व मथुरा क्लस्टर के श्रमिक अपने गृह जिलों में जा रहे हैं।
– झज्जर से रोहतक रेलवे स्टेशन के लिए भी 130 कृषि क्षेत्र से जुड़े प्रवासी श्रमिकों को लेकर बसे रवाना हुई। रोहतक रेलवे स्टेशन से बिहार राज्य के पटना शहर के लिए ट्रेन आज जा रही है।