पंजाबी विभाग द्वारा करवाई ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता में सुनीता रानी, सुमित कुमार, नीलम रानी रहे प्रथम, द्वितीय, तृतीय : डॉ. हरविंदर कौर

PMG NEWS SIRSA 

राजकीय नैशनल कालेज, सिरसा के पंजाबी विभाग की ओर से विभागाध्यक्ष डा. हरविंदर कौर के संयोजन में ऑनलाइन निबंध लेखन  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतिभागियों को सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान अपने-अपने घरों में रहते हुए अपनी दिनचर्या, अपने इर्द-गिर्द के वातावरण व ऑनलाइन पढ़ाई के अनुभवों पर आधारित निबंध लिखने के लिए कहा गया। पंजाबी विभाग की ओर से इस प्रतियोगिता को ‘रोशन दिमाग सुंदर-स्पष्ट-स्टीक हस्तलिखित निबंध लेखन प्रतियोगिता’ का नाम दिया गया। प्रतियोगिता में पच्चीस प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मक, कलात्मक व सृजनात्मक प्रतिभा के जौहर दिखाए। प्रतियोगिता के निर्णायकमंडल में डा. हरविंदर सिंह राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा, प्रो.सुनीता रानी, अंग्रेजी विभाग, राजकीय नैशनल महाविद्यालय सिरसा, प्रो. अमनदीप कौर,पंजाबी विभाग, राजकीय नैशनल कालेज, सिरसा ने अपना रचनात्मक व सकारात्मक सहयोग प्रदान किया। प्रतियोगिता में सुनीता रानी ने प्रथम, सुमित कुमार ने द्वितीय व नीलम रानी ने तृतीय स्थान अर्जित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के नाम अपने ऑनलाइन सम्बोधन में प्राचार्य डा. संदीप गोयल ने कहा कि कोरोना वायरस से व्याप्त इस वैश्विक महामारी से उत्पन्न इन विकट परिस्थितियों में विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु पढ़ाई के साथ-साथ ऐसी अन्य सृजनात्मक गतिविधियों का निरंतर आयोजन सबसे बड़ी अनिवार्यता है। उन्होंने विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों की सृजनात्मक प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें मुबारक़बाद प्रदान की। उन्होंने महाविद्यालय की ओर से निर्णायकमंडल के प्रति भी अपना विशेष आभार व्यक्त किया।