PMG NEWS SIRSA
राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा के मनोविज्ञान विभाग व वाणिज्य विभाग की ओर से डा. दलजीत सिंह व डा. रुपिंदर कौर के संयुक्त संयोजन में पीपीटी व निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का ऑनलाइन आयोजन किया। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने बताया कि सर्वव्यापी महामारी कोविड-19 के दौरान तनाव प्रबंधन विषय पर हुई ऑनलाइन पीपीटी प्रतियोगिता में रेणु बाला, शगुन व मुस्कान ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित किया। मानसिक स्वास्थ्य व सकारात्मक सोच को बनाए रखने संबंधी विषय पर हुई निबंध लेखन प्रतियोगिता में सलोचना, सुमन व हरप्रीत कौर ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित किया।
डा. रमनदीप, प्रो. शिखा, डा. रुपिंदर कौर, प्रो. रितिका, डा. मनीषा व प्रो. मीनू ने निर्णायकमंडल की भूमिका का निर्वहन किया। मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डा. दलजीत सिंह और वाणिज्य विभागाध्यक्ष डा. रुपिंदर कौर ने कहा है कि विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार राशि के साथ साथ सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर प्राचार्य डा. तेजा राम, सांस्कृतिक समिति के संयोजक डा. के के डूडी, डा. दलजीत सिंह व डा. रुपिंदर कौर ने विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों को मुबारकबाद प्रदान करते हुए निर्णायकमंडल के सदस्यों द्वारा प्रदत्त रचनात्मक व सकारात्मक सहयोग के लिए उनके प्रति विशेष आभार व्यक्त किया।