भारत के प्रधानमंत्री ने किया देश को सम्बोधित नए नियमो के साथ लोक डाउन पार्ट 4 का एलान

भारत के प्रधानमंत्री ने किया देश को सम्बोधित
नए नियमो के साथ लोक डाउन पार्ट 4 का एलान

लोक डाउन पार्ट 4 की जानकारी 18 मई से पहले दी जाएगी
20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा
देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा
लोकल के लिए वोकल बने लोकल प्रोडक्ट का प्रचार करे और खरीदे
सम्बोधन की मुख्य बातें
कोरोना वायरस ने दुनिया को तहस नहस कर दिया
सारी दुनिया संकट का सामना कर रही है और ज़िंदगी बचाने में जुट रखी है

लेकिन थकना टूटना हारना मानव को मजूर नही है

ऐसा संकट न सुना और नही कभी देखा
भारत में कई परिवारों ने अपनों को खोया है

अपना संकल्प ओर मजबूत हो
सर्तक रहकर हमे बचना जरूरी है

आत्म निर्भर भारत बनाना है

बचना भी है और आगे भी बढ़ना है।

आपदा को अवसर में बदल दिया

21 वी सदी हमारी हो यह जिम्मेदारी हमारी है

आत्म निर्भर भारत ही रास्ता है

रोजाना 2 लाख पीपीई किट बन रहे है

रोजाना 2 लाख एन 95 मास्क बन रहे है।

दुनिया को विश्वास होने लग गया है कि भारत बहुत कुछ अच्छा कर सकता है

संकट अभूतपूर्व है थकना नही है हारना नही है

राष्ट्र के तौर पर अहम मोड़ पर हम खड़े है

विकास की ओर बढ़ रहा है भारत

हमारे पास साधन समर्थ है

हम ठान ले तो कोई लक्ष्य मुश्किल नही
आत्म केंद्र की वकालत नही करता भारत

मुझे कच्छ भुज की भयावह तस्वीरे आज भी याद है

बचना भी है आगे भी बढ़ना है

20 लाख करोड़ रुपये की आर्थिक पैकेज की घोषणा

जीडीपी का 10 प्रतिशत है

लघु कुटीर मझोले उधोग के लिए आर्थिक पैकेज

2020 को मजबूती देगा आर्थिक पैकेज
आर्थिक पैकेज से श्रमिको किसानों छोटे उधोगो को राहत मिलेगी

इस संकट से बड़ी से बड़ी व्यवस्थाएं हिल गई

आत्मनिर्भर भारत का आगाज

हर तबके के लिए आर्थिक पैकेज में एलान किया जाएगा

लोकल बने लोकल प्रोडक्ट ही खरीदे

*मास्क पहने ओर सोशल डिस्टेंस बनाये रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *