PMG News Kurukshetra
VIjay Haryanvi
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में हजारों शिक्षक गैर शिक्षक पेंशनर्स वेतन को तरसे, खस्ताहाल कुवि प्रशासन की मेहरबानी से आई यह नौबत, कुवि प्रवक्ता सैलरी की जगह ऑनलाइन क्लासेस का राग अलापते नजर आए प्रदेश की सबसे पुरानी व नेक ए ग्रेड यूनिवर्सिटी इस कदर कंगाल व खस्ताहाल हो चली है कि उसमें 400 शिक्षकों, 1400 गैर शिक्षकों, 700 आउट सोर्स कर्मियों व 3000 पेंशनर्स को वेतन का टोटा हो गया है। जिसके चलते सब में हाहाकार मची है। विश्वविद्यालय की कुलपति भी प्रतिनिधिमंडल को दो बार आश्वासन रूपी लॉलीपॉप दे चुकी हैं। लेकिन समाधान नहीं हुआ है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के प्रवक्ता संजीव शर्मा ने कहा कि कुवि प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है, दो बार कुलपति से मिल चुके हैं। लेकिन तनख्वाह नहीं मिली है।