मरीज को जिंदगी देने में जितना योगदान डॉक्टर्स का होता है, उतना ही एक नर्स का : लक्की सीगड़ा

PMG News Kaninia

Inderjeet Sharma




अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर दुनिया भर में मानवता की सेवा करने वाली सभी नर्सों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। नर्स हमारे चिकित्सा क्षेत्र की रीढ़ हैं।  कोविड-19 के उपचार में भी उनकी भूमिका उल्लेखनीय है। उक्त विचार बीएमडी क्लब में चेयरमैन लक्की सीगड़ा ने कहे । आगे उन्होने कहा कि मरीज को जिंदगी देने में जितना योगदान डॉक्टर्स का होता है, उतना ही एक नर्स का। नर्स अपनी परवाह किए बिना एक मरीज की जान बचाती है। यह दिन उन्हीं के योगदान के लिए समर्पित किया गया है। इसके साथ ही इस दुनिया में नर्सिंग की संस्थापना करने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल को भी श्रद्धांजलि दी जाती है। मरीजों को स्वस्थ रखने में नर्स का बहुत ही बड़ा योगदान माना जाता है। नर्से अपने मरीजों की मदद मनोवैज्ञानिक, सामाजिक और चिकित्सीय तौर पर पूरे समर्पण के साथ करती हैं। नर्स रोगियों के मनोबल को बढ़ाने और उनकी बीमारी को नियंत्रित करने में मित्रवत, सहायक और स्नेहशील होने की भूमिका भी अदा करती हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *