शेल्टर होम में रुके हुए प्रवासियों की सेवा में लगातार लगे हुए हैं कनीना के रमन शास्त्री

PMG News Kanina

इंद्रजीत शर्मा 
कनीना में कोरोना के खिलाफ जंग में सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी योद्धा की तरह अपनी-अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जो प्रतिदिन हमारी नजरों के सामने से गुजरते हैं। वे परिश्रम तो कठोर करते है, लेकिन सुर्खियों में कम ही रहते है। इन्हें न खाने की चिंता है, न ही घर जाने का कोई समय है। पर सब परेशानी भूलाकर ये शेल्टर होम में रुके प्रवासियों के लिए सेवा में लगे हुए हैं ।
हम बात कर रहे हैं  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना में संस्कृत प्रवक्ता एनसीसी ऑफिसर रमन शास्त्री की ।
जो इस आपदा की इस घड़ी में शेल्टर होम में रुके हुए प्रवासियों की सेवा में सुबह 6:00 बजे से रात को 10:30 बजे तक लगे रहते हैं । रमन शास्त्री का कहना है कि कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता ।कहने को तो मुझे शेल्टर होम का नोडल अधिकारी बनाया हुआ है लेकिन मैं सफाई से लेकर पानी भरने तक का कार्य  कर रहा हूं । सैनिटाइज व साफ रखना इनकी जिम्मेदारी है। रमन शास्त्री शेल्टर होम में रुके हुए प्रवासियों को सुबह-सुबह योगासन करवाते हैं साथ ही स्वस्थ रहने के टिप्स भी बताते हैं । रमन शास्त्री ने इन सब का श्रेय खुद ना लेते हुए बताया कि मैं अकेला इस कार्य को नहीं कर रहा हूं । जितने भी शेल्टर होम कनीना में बने हुए हैं । वह सभी नोडल अधिकारी, सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, उपमंडल अधिकारी, नगर पालिका, पत्रकार,समाजसेवी, सामाजिक संस्थाएं सभी लोग इस सेवा में लगे हुए हैं ।
 इनका कहना है कि संकट की इस घड़ी में वे देश व समाज को अपनी ओर से सर्वोत्तम सेवा देने का प्रयास कर रहे हैं । ऐसे माहौल में उनकी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *