पीजीआई चंडीगढ़ की नर्स ने ज़हर का इंजेक्शन लगा की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लगाये आरोप

PMG News Chandigarh




पीजीआई चंडीगढ़ की एक नर्स ने जहर का इंजेक्शन लगाकर सुसाइड कर लिया। नर्स ने सुसाइड से पहले एक सुसाइड नोट लिखा जिसमें उसने चार सीनियर ड्यूटी स्टाफ कर्मचारियों से तंग आकर इतना बड़ा कदम उठाने का आरोप लगाया है
मृतक महिला की पहचान दविदर कौर निवासी हरिओम सोसायटी, नयागांव के रूप में हुई है। मृतका की लाश को खरड़ सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। बताया जा रहा है कि मामला संदिग्ध होने के चलते मृतका का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के बोर्ड से करवाया जाएगा।



मृतका की लाश के पास पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें उसने पीजीआइ की चार महिला कर्मचारियों को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। नयागांव पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति अमित के बयानों पर पीजीआई की 4 महिला कर्मचारियों के खिलाफ धारा-306 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। मृतका के पति अमित ने बताया कि दविदर कौर पहले ओपीडी में ड्यूटी पर तैनात थी लेकिन कुछ समय बाद उसे गायनोकोलॉजिस्ट में शिफ्ट कर दिया गया। महिला ने अधिकारियों को बताया कि वर्कलोड ज्यादा होने के कारण वह यहां ड्यूटी नहीं कर सकती, इसलिए उसे दोबारा ओपीडी में शिफ्ट कर दिया जाए। लेकिन अधिकारियों ने उसकी बात नहीं सुनी जिसके बाद उक्त महिला डेढ़ महीने की छुट्टी पर चली गई



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *