कोरोना वायरस संकट के बीच पीएम मोदी आज देश को करेंगे संबोधित, Lockdown4 हुआ ट्रेंड

PMG News New Delhi




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 12 मई शाम 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के बीच पीएम मोदी इससे पहले कई बार देश को संबोधित कर चुके हैं।
सोमवार को भी कोरोना वायरस के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन पर पीएम मोदी ने कई राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से बातचीत की थी। इस दौरान उन्‍होंने सभी राज्‍यों के सुझावों को सुना, जिनमें कई कई मुख्‍यमंत्रियों ने लॉकडाउन को बढ़ाने का आग्रह भी किया है।
आशंका जताई जा रही है कि लॉकडाउन की अवधि और बढ़ सकती है। पीएम मोदी के देश के नाम संबोधन की खबर आते ही ट्वीटर पर Lockdown 4 ट्रेंड होना शुरू हो गया है।
कोरोना वायरस संकट के बीच यह पीएम मोदी का चौथा राष्ट्र के नाम संबोधन होगा। पीएमओ के ट्विटर हैंडल पर आज के राष्ट्र के नाम संबोधन की जानकारी दी गई है।
माना जा रहा है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच आगे के फैसलों की जानकारी पीएम मोदी इस संबोधन में देंगे। 25 मार्च से जारी 54 दिन का लॉकडाउन 17 मई को समाप्त होने वाला है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *