PMG News Chandigarh
लॉकडाउन के दौरान सरकार ने वर्तमान वित्तीय स्थिति को देखते हुए सभी विभागों को नए वाहन न खरीदने के आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि यह फैसला विगत कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाले मंत्रिमंडल समूह ने लिया था। जिसके अंतर्गत अब सभी विभागों के मुखिया व जिला उपायुक्तों को लिखित आदेश जारी कर दिए गए हैं।
जारी आदेशों में कहा गया है कि अगले आदेशों तक सरकार ने फैसला किया है कि कोई भी सरकारी विभाग कोई नई कार, जीप व अन्य वाहन नहीं खरीदेगा। सरकार ने फैसला लिया है कि इस वक्त सरकारी बसें या इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल की ही खरीद की जाएगी। यदि किसी सरकारी विभाग को किसी विशेष परिस्थितियों में वाहन की आवश्यकता है तो वे संबंधित विभाग वाहनों को हायर किया जाएगा। लेकिन इन परिस्थितियों में नया वाहन नहीं किया जाएगा। सरकार की वित्तीय हालात बहुत ज्यादा बेहतर नहीं हैै। जिसके चलतेेेे सरकार ने उक्त फैसला किया है।