PMG News Hisar
Satbir Chauhan
हिसार की रेड स्क्वेयर मार्केट में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई यहां स्थित पीसी ज्वैलर्स के शोरूम में लगी आग पास की ही फर्नीचर की दुकान में फैल गई। शोरूम से निकलते धुएं के गुब्बार को देख हड़कंप सा मच गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाडि़यां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। मगर शोरूम के बाहर लगे ताले के कारण और भी परेशानी का सामना करना पड़ा। दमकल कर्मियों ने हथौड़े से तोड़कर गेट खोला और आग बुझाने के लिए पानी अंदर चलाया। मगर तब तक बहुत नुकसान हो चुका था