ऑनलाइन भावाभिव्यक्ति प्रतियोगिता में रेणु, प्रिया, हरदीप कौर रहीं प्रथम, द्वितीय, तृतीय

PMG NEWS SIRSA

राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा की अर्थशास्त्र विभाग विषय परिषद की ओर से विभागाध्यक्ष प्रो. जसबीर कौर के मार्गदर्शन व प्रो. किरण के संयोजन में ऑनलाइन भावाभिव्यक्ति प्रतियोगिता आयोजित की गई।

यह जानकारी देते हुए महाविधालय के जनसम्पर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को कोविड-19 के कारण मंद पड़ी हरियाणा की अर्थव्यवस्था में पुन: सुधार के उपायों संबंधी पोस्टर, ऑडियो या वीडियो के ज़रिए अपने भाव अभिव्यक्त करने को कहा गया था।

2ND इस प्रतियोगिता में सोलह प्रतिभागियों ने पोस्टर, ऑडियो व वीडियो के माध्यम से विषय संबंधी अपने विचारों को भावपूर्ण अभिव्यक्ति प्रदान की। निर्णायकमंडल में डा. मधु कुमारी व प्रो. अनुमति भूषण ने अपना रचनात्मक व सकारात्मक सहयोग प्रदान किया।

इस भावाभिव्यक्ति प्रतियोगिता में रेणु बाला ने प्रथम, प्रिया ने द्वितीय व हरदीप कौर ने तृतीय स्थान अर्जित किया।

प्राचार्य डा. तेजा राम, डा. जसबीर कौर व प्रो. किरण ने विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों को मुबारकबाद प्रदान करते हुए निर्णायकमंडल के प्रति भी आभार व्यक्त किया।