PMG NEWS SIRSA
राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा की अर्थशास्त्र विभाग विषय परिषद की ओर से विभागाध्यक्ष प्रो. जसबीर कौर के मार्गदर्शन व प्रो. किरण के संयोजन में ऑनलाइन भावाभिव्यक्ति प्रतियोगिता आयोजित की गई।
यह जानकारी देते हुए महाविधालय के जनसम्पर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को कोविड-19 के कारण मंद पड़ी हरियाणा की अर्थव्यवस्था में पुन: सुधार के उपायों संबंधी पोस्टर, ऑडियो या वीडियो के ज़रिए अपने भाव अभिव्यक्त करने को कहा गया था।
इस प्रतियोगिता में सोलह प्रतिभागियों ने पोस्टर, ऑडियो व वीडियो के माध्यम से विषय संबंधी अपने विचारों को भावपूर्ण अभिव्यक्ति प्रदान की। निर्णायकमंडल में डा. मधु कुमारी व प्रो. अनुमति भूषण ने अपना रचनात्मक व सकारात्मक सहयोग प्रदान किया।
इस भावाभिव्यक्ति प्रतियोगिता में रेणु बाला ने प्रथम, प्रिया ने द्वितीय व हरदीप कौर ने तृतीय स्थान अर्जित किया।
प्राचार्य डा. तेजा राम, डा. जसबीर कौर व प्रो. किरण ने विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों को मुबारकबाद प्रदान करते हुए निर्णायकमंडल के प्रति भी आभार व्यक्त किया।