कुरुक्षेत्र में शिक्षा विभाग की ओर से भेजे नोटिस का स्कूल ने नहीं दिया जवाब

PMG News Kurukshetra

Vijay Haryanvi

लीड एप से ऑनलाइन स्टडी कराने व एप की ही किताबें लेने पर दवाब बनाने वाले मामले में जिला शिक्षा विभाग की ओर से भेजे गए नोटिस का निजी स्कूल ने अब तक भी जवाब नहीं दिया है। जिससे अब जिला शिक्षा विभाग दूसरी बार नोटिस भेजने की तैयारी में है। अगर दूसरे नोटिस का भी स्कूल ने समय रहते हुए जवाब नहीं दिया तो विभाग स्कूल पर सीधे कार्रवाई कर सकता है।




गौरतलब है कि एक मई को एक अभिभावक ने बीआर इंटरनेशनल स्कूल की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी को दी थी। उनका आरोप था कि विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने कोविड-19 को देखते हुए निजी विद्यालयों की ओर से ली जाने वाली फीस से संबंधित नई गाइडलाइन जारी की थी। जिसमें निजी स्कूल मासिक फीस के आधार पर केवल ट्यूशन फीस ही लेने, स्कूल यूनिफार्म, पाठ्य, कार्य, अभ्यास पुस्तकों व प्रेक्टिकल फाइल में बदलाव न करने के निर्देश जारी किए थे। इसके बावजूद जिले के बीआर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने अभिभावकों पर लीड एप से अपने बच्चों को स्टडी करवाने व एप की बुक्स खरीदने का दबाव बना रहा है।




वहीं अभिभावक ने एप की किताबों पर एमआरपी ना होने की भी शिकायत दी थी। इसके बाद डीईओ ने अभिभावक की शिकायत की फाइल बीईओ थानेसर विनोद कौशिक को जांच के लिए सौंपी थी। स्कूल ने शिक्षा विभाग के दिए हुए नोटिस का जवाब नहीं दिया है। अब उन्होंने दूसरा नोटिस तैयार कर लिया है। अगर इस नोटिस का भी स्कूल ने जवाब नहीं दिया तो विभाग स्कूल पर सीधी कार्रवाई के लिए निदेशालय को पत्र लिख सकता है। जिससे स्कूल की मान्यता तक रद की जा सकती है- विनोद कौशिक, बीईओ, थानेसर, कुरुक्षेत्र



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *