ऑनलाईन अंत:राज्य लॉकडाउन योगाथॉन प्रतियोगिता में जीसीडब्ल्यू सिरसा की कनिका ने दर्ज़ करवाई सहभागिता

PMG NEWS SIRSA

यूथ रेड क्रॉस के सौजन्य से सनातन धर्म महाविद्यालय, अम्बाला छावनी की ओर से आयोजित ऑनलाईन अंत:राज्य लॉकडाउन योगाथॉन प्रतियोगिता में जीसीडब्ल्यू सिरसा की बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा कनिका ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाते हुए अपनी प्रतिभा को बाखूबी प्रदर्शित किया।

यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने बताया कि महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति के संयोजक डा. के के डूडी की प्रेरणा से कनिका ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अदम्य प्रतिभा का परिचय दिया है। इस प्रतियोगिता में नौ राज्यों के तीन सौ पच्चत्तर प्रतिभागियों के बीच प्रभावी प्रदर्शन करते हुए कनिका ने ऑनलाईन अंत:राज्य लॉकडाउन योगाथॉन प्रतियोगिता में सहभागिता दर्ज़ करवाने का प्रमाणपत्र हासिल किया है।