जीसीडब्ल्यू सिरसा की रेणु बाला ने ऑनलाईन राज्य-स्तरीय पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्राप्त किया द्वितीय स्थान

PMG NEWS SIRSA

राजकीय कन्या महाविद्यालय, नचौली (फरीदाबाद) द्वारा जीवन, ज्ञान और चेतना की भावना पर आधारित ऑनलाईन राज्य-स्तरीय इंटर कॉलेज ‘चैतन्य’ कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं के दौरान हुई पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा की बी कॉम तृतीय वर्ष की छात्रा रेणु बाला ने द्वितीय स्थान अर्जित कर तीन सौ रुपए का नकद पुरस्कार जीता है।

 

यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने बताया कि महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति के संयोजक डा. के के डूडी के निर्देशन व महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डा. रुपिंदर कौर के संयोजन में रेणु बाला ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और सत्ताईस महाविद्यालयों के प्रतिभागियों से पर्तिस्पर्धा करते हुए दूसरा स्थान अर्जित कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। प्राचार्य डा. तेजा राम ने डा. के के डूडी व डा. रुपिंदर कौर को साधुवाद देते हुए रेणु बाला को मुबारकबाद प्रदान कर उसके सुखद एवं स्वर्णिम भविष्य हेतु मंगलकामनाएं प्रदान की हैं।