PMG News Sirsa
जिला की डिंग थाना पुलिस ने बीती 6 मई की रात्रि को गांव मोचीवाली के एक घर में हुई लाखों रूपये की सोने की चोरी की घटना को चन्द ही घंटो में सुलझा लिया है । बेटे ने ही पिता के घर से लाखों रूपये का सोना चुराकर सुनार व अपने एक दोस्त को बेच दिया । इस संबंध में जानकारी देते हुए डिंग थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक रविकांत पुत्र घनश्याम, उसके दोस्त इंद्रपाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी डिंग मंडी व मोचीवाली निवासी सुनार मोहनलाल पुत्र किशोरी लाल को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर करीब 18 लाख रूपये का 393 ग्राम सोना बरामद कर लिया है_
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रांरभिक पूछताछ में पता चला है कि पकड़ा गया युवक रविकांत नशे का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए ही उसने अपने पिता घनश्याम के घर से उक्त वारदात को अंजाम दिया था
थाना प्रभारी ने बतया कि इस संबंध में घनश्याम की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी और जांच के दौरान महत्तवपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना को चन्द घंटो में सुलझाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लाखों रूपयों का सोना बरामद किया गया है थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है जो भी इस मामले में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी