PMG News Chandigarh
पंजाब नवांशहर से बड़ी खबर वायु सेना का बिंग 29 लड़ाकू विमान हुआ क्रैश बाल बाल बची पायलट की जान पंजाब के नवा शहर मैं क्रैश हुआ फाइटर प्लेन द पायलट ने सूझबूझ के साथ पैराशूट के द्वारा बचाई जान पायलट सुरक्षित
विमान हादसे के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक मिग-29 विमान में आई तकनीकी खामी की वजह से ये प्लेन भारत-पाकिस्तान सीमा के पास क्रैश हो गया। राहत की बात है कि पायलट एमके पांडेट ने खुद को विमान से इजेक्ट कर अपनी जान बचा ली। हालांकि उन्हें गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें आसमान से आग का गोला गिरता दिखा, जिसके बाद वे घटनास्थल पर गए।