अब छात्रों को लॉकडाउन में हरियाणा की संस्कृति से भी रूबरू कराया जाएगा

PMG News Gurugrame




ऑनलाइन कक्षाओं में छात्रों पर मानसिक दबाव न बढ़ाते हुए अलग-अलग गतिविधियां कराई जा रही हैं। इन्हीं गतिविधियों के साथ ही अब छात्रों को इस लॉकडाउन में हरियाणा की संस्कृति से भी रूबरू कराया जाएगा। विकल्प के तौर पर शुरू की गई ऑनलाइन कक्षाएं घर से पढ़ाओ का रूप लेकर अभियान की तरह सामने आ रही हैं। हर रोज नई ऑनलाइन बैठकों के माध्यम से इन कक्षाओं को सफल किया जा रहा है। अब हरियाणा के सामान्य ज्ञान से छात्रों को रूबरू करा कर छात्रों का ज्ञानवर्धन किया जाएगा। इस दौरान सभी विषयों के साथ अलग से किसी कहानी या सामान्य तरीके से उन्हें हरियाणा की भौगोलिक संरचना, लोकगीत, लोकनृत्य, आभूषण, लोक कला, सांग, सांझी, पशुपालन, सिंचाई के तरीके व हरियाणा से जुड़ी चीजों को स्पष्ट करना होगा।



कक्षा चार से लेकर बारहवीं तक के प्रत्येक छात्र को यह जानकारी उपलब्ध करानी होगी। जिसे वह वाट्सएप ग्रुप पर शेयर कर सकते हैं। साथ ही छात्र भी कोई भी प्रश्न शिक्षकों से पूछ सकेंगे। जिला परियोजना अधिकारी रितु चौधरी ने बताया कि इस प्रयास के माध्यम से प्रवासी क्षेत्रों के छात्रों को भी हरियाणा जहां वह रह रहे हैं उस राज्य के बारे में जानने का मौका मिलेगा। वह इससे यहां के रहन सहन, इतिहास, वेशभूषा को गहराई से जान सकेंगे। इतिहास व संस्कृति को रचनात्मक अंदाज में छात्रों को समझाया जाएगा ताकि उन पर कोई भी मानसिक दबाव न रहे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *