PMG News Narnaul
जिला प्रशासन द्वारा 175 प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश के बागपत जिला में भेजने के लिए नारनौल डिपो की 5 बसों को नारनौल से रवाना किया और उसके बाद भूल गए। कुंडली-बागपत बॉर्डर पार करके उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर चुकी पांचों बसों के चालक व परिचालकों के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस ने मारपीट कर वापिस हरियाणा सीमा में धकेल दिया। फोन पर अपनी व्यथा बताते हुए चालक मंदीप ने बताया कि सुबह 11 बजे से लेकर अब तक बॉर्डर पर खड़े हैं, प्रवासी मजदूर व कर्मचारी सभी भूख से बेहाल हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस कहती है कि जहाँ से आये वहीं जाओ, अधिकारी कहते हैं कि अभी रुको बात हो रही है। किसकी जिम्मेदारी है इन लोगो के प्रति ? क्या जिला प्रशासन कोई कार्रवाई करेगा ?
Haryana roadways jinda bad up police mrudabad