ऑनर कीलिंग के मामले में पुलिस ने परिवार पर युवती ममता की हत्या कर उसके शव को खुर्दबुर्द करने का मामला दर्ज

PMG News Hisar

Satbir Chauhan

ऑनर कीलिंग के मामले में पुलिस ने परिवार पर युवती ममता की हत्या कर उसके शव को खुर्दबुर्द करने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की फोरेंसिक टीम ने श्मशान भूमि से राख और हड्डी के सैंपल लिया है। टीम ने घर पर जाकर भी सैंपल लिए जहां उसका शव गिरा था। मामला उकलाना का है जिसमें पुलिस की तरफ से इस मामले में जांच चल रही है कि हत्या कैसे हुई। अभी तक परिवार के लोगों ने पुलिस को युवती ममता की मौत का कारण करंट लगना बताया है। पुलिस ने अब पिता मदनलाल, माता, भाई राहुल, ताऊ कृष्ण, आनंद और संदीप के खिलाफ मामला दर्ज किया है।




पुलिस को दी शिकायत में धांसू निवासी राकेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि ममता से उसका प्रेम-प्रसंग था। वह उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी। उनका प्रेम प्रसंग तीन साल से चल रहा था। रविवार को ममता अपने ताऊ के साथ उकलाना भैरी अकबरपुर चली गई थी। उसको सोमवार शाम को हिसार पीजी में वापस आना था। राकेश ने बताया कि ममता से उसकी सोमवार को दोपहर साढ़े तीन बजे तक बात हुई थी। उसके बाद करीब पांच बजे फोन किया लेकिन फोन बंद था। उसको चिंता हुई तो उसके पिता मदनलाल को फोन किया तो उन्होंने ममता से थोड़ी देर में बात करवाने की बात कही। कई बार फोन करने पर बात नहीं हुई तो उन्होंने सदर थाना हिसार में शिकायत की। मंगलवार को वह पुलिस सुरक्षा में उकलाना थाने पहुंचे और परिवार पर हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए शिकायत की। पुलिस ने इस मामले में अपने स्तर पर जांच की और उसके बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया।




फोरेंसिक टीम के इंचार्ज डा. अजय ने बताया कि टीम ने श्मशान भूमि जाकर हड्डी और राख के सैंपल लिए है। इनको लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा। युवती को जहर दिया गया या नहीं इसकी उससे पता चल जाएगा। इसी प्रकार घर की भी बारिकी से जांच की है। उसमें सैंपल एकत्रित कर लिए गए है।

उकलाना थाना, कार्यकारी एसएचओ सब इंस्पेक्टर मलसिंह ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। परिवार के लोग ममता की मौत का कारण करंट लगने को बता रहे है। उनकी तरफ से जांच जारी है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *