PMG News Rewari
Jatin Poonia
जिला के गांव पातुहेड़ा निवासी एक व्यक्ति ने अपने ही गांव निवासी दो युवकों पर मारपीट तथा गोली चलाने का आरोप लगाते हुए कसौला थाना में शिकायत दी है फिलहाल दोनों आरोपित फरार है।
घटना चार मई की रात की है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव पातुहेड़ा निवासी मोहन ने कहा है कि गांव निवासी सन्नी उर्फ सुनील व टिकू उर्फ छतरपाल के साथ उसका विवाद हो गया था। इसी विवाद को लेकर चार मई की रात को करीब साढ़े 11 बजे दोनों ने उस पर हमला कर दिया तथा मारपीट की। आरोपितों ने जान से मारने की नीयत से उस पर गोली चला दी। गोली चलाने के बाद आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। गोली चलने की सूचना के बाद कसौला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने मोहन की शिकायत पर दोनों आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।