PMG News Chandigarh
हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को आए 10 नए केस के बाद प्रदेश में यह आंकड़ा 604 तक पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि अब तक 260 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने ठीक करके डिस्चार्ज कर दिया है। वहीं 337 लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 7 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
बताते चलें कि कोरोना का अभी भी मेन टारगेट गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर बना हुआ है। गुरुवार सुबह जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक आज 10 नए मामले सामने आए हैं जिनमें फरीदाबाद में 6, पानीपत में एक तथा जींद में तीन पॉजिटिव मामले आए हैं। गुरुग्राम में तो संक्रमण इतना बढ़ चुका है कि यहां अब तक पॉजिटिव हुए लोगों का आंकड़ा 100 के पार हो चुका है। जबकि फरीदाबाद में भी 84 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं।
कोरोना से चार जिले मुक्त, दो में नहीं हो पाई एंट्री
दक्षिणी हरियाणा के रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ जिला में कोरोना के कदम नहीं पड़े हैं। जबकि कोरोना अब तक हरियाणा के 20 जिलों को संक्रमित कर चुका है। कोरोना से मुक्त हो चुकी सीएम में दोबारा संक्रमण ने दस्तक दे दी है। लेकिन फिलहाल कुरूक्षेत्र, चरखी दादरी, कैथल और भिवानी फिलहाल कोरोना से मुक्त हो चुके हैं।
जिलेवार कोराना पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा
गुरुवार सुबह जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक आए पाजिटिव आंकड़े इस तरह से हैं। नूंह में 59, गुरुग्राम में 104, फरीदाबाद में 84 तथा पलवल में 36 व सोनीपत में 81 मामले अब तक आए हैं। जबकि हरियाणा के अन्य जिलों पंचकूला 18, अंबाला 41, पानीपत 34, करनाल 14, हिसार 4, झज्जर 70 रोहतक 4, सिरसा 6, भिवानी 3, यमुनानगर 8, कैथल 2, सिरसा में 2, कुरूक्षेत्र 2, जींद 14, चरखी दादरी 1, फतेहाबाद में 5 मामला अब तक सामने आया है।