भादरा की दो महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री केयर फंड में दिया एक एक महीने का वेतन

PMG News Bhadra

Vishnu Negi

देश भर में कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए हर कोई सरकारों की मदद अपने अपने तरीके से यथासंभव कर रहा हैं । गरीब व कम मासिक आय वाले लोग भी ख़ूब दिल खोलकर आर्थिक सहायता कर रहें है ताजा उदाहरण भादरा में दो महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने मदद कर पेश किया है ।




हमेशा ही आंगनबाड़ी सहायिकाओं और आशा कार्यकर्ताओं को कम वेतन मिलने का मामला उठता रहा है लेकिन भादरा में गुरुवार को दो महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने अपने एक एक महीने के वेतन का चैक उपखंड अधिकारी मुकेश बारेठ को सौंपा । गौरतलब है कि राजस्थान में आशा कार्यकर्ताओं को तो पिछले कुछ महीने से सरकार की तरफ से वेतन भी नही मिल रहा था इस सप्ताह की शुरुआत में जैसे ही इन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के खाते में पैसे आए इन्होंने अपना एक महीने का वेतन प्रधानमंत्री केयर फंड में जमा करवाया है । गुरुवार को भादरा की वार्ड 18 की आंगनबाड़ी सहायिका सविता धर्मपत्नि पवन कुमार ने 4250 रुपये व यहीं की रहने वाली आशा सहयोगिनी प्रेमलता धर्मपत्नि गंगाराम ने 2700 रुपए अपने एक महीने का वेतन चैक पीएम केयर फंड में जमा करवाने के लिए भादरा एसडीएम को सौंपा ।




इस अवसर पर एसडीएम मुकेश बारेठ ने दोनों स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आर्थिक सहयोग कोरोना महामारी के संकट काल मे निश्चित ही देश सेवा में मददगार साबित होगा । एसडीएम ने इस मौके पर भादरा क्षेत्र में सहयोग कर रहे भामाशाहों ओर संस्थाओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपील कि हर किसी को यथासंभव इस संकट की घड़ी में दिल खोलकर सहयोग करना चाहिए ।