PMG NEWS SIRSA
राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा के अर्थशास्त्र विभाग की ओर से विभागाध्यक्ष प्रो. जसबीर कौर के मार्गदर्शन व प्रो. किरण के संयोजन में ‘हरियाणा की अर्थव्यवस्था पर कोविड-19 का प्रभाव’ विषय पर ऑनलाईन पैराग्राफ लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने बताया कि अर्थशास्त्र विभाग विषय परिषद के तत्वावधान में आयोजित इस पैराग्राफ लेखन प्रतियोगिता में छब्बीस प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायकमंडल में प्रो. मीनू व डा. निर्मला ने अपना रचनात्मक सहयोग प्रदान किया। इस पैराग्राफ लेखन प्रतियोगिता में राधिका ने प्रथम, गुरपाल कौर ने द्वितीय, शगुन ने तृतीय, सलोचना व संदीप ने सांत्वना पुरस्कार अर्जित किया। डा. जसबीर कौर ने कहा है कि विद्यार्थियों की सोच-समझ व लेखन कौशल में वृद्धि करना जहां इस प्रतियोगिता का उद्देश्य था
वहीं वर्तमान परिवेश में विद्यार्थियों में सकारात्मक एवं रचनात्मक ऊर्जा का संचार बनाए रखना समय की सबसे बड़ी अनिवार्यता है। प्राचार्य डा. तेजा राम ने विद्यार्थियों के लिए इस महत्त्वपूर्ण, ज़रूरी एवं फलप्रद प्रतियोगिता के आयोजन हेतु आयोजकों, प्रतिभागियों व निर्णायकमंडल के प्रति साधुवाद व्यक्त करते हुए विजेता प्रतिभागियों को मुबारबाद प्रदान की है।