PMG NEWS SIRSA
राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा के कम्प्यूटर विज्ञान विभाग की ओर से ऑनलाईन फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कम्प्यूटर विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. शिवानी व कम्प्यूटर इंट्रक्टर पूजा सचदेवा के संयोजन में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को लॉकडाउन के दौरान अपने मन में व्याप्त विचारों, ऑनलाईन शिक्षा, अपने घर एवं इर्द-गिर्द के वातावण से प्राप्त अनुभवों व ग्रहण शिक्षाओं के आधार पर तीन मिनट की लघु फिल्म बनाने के लिए कहा गया। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में तीस प्रतिभागियों ने अपनी सृजनात्मकता, कल्पनाशीलता एवं कलात्मकता को बाखूबी अभिव्यक्त करते हुए अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया।
प्रो. शिवानी व पूजा सचदेवा द्वारा इन लघु फिल्मों के अवलोकन एवं समीक्षा उपरांत जैसमीन छाबड़ा, कशिश खट्टर व अमनदीप कौर द्वारा निर्मित फिल्मों को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर घोषित किया गया। प्रो. शिवानी द्वारा पेटीएम के माध्यम से इन विजेता प्रतिभागियों के खाते में क्रमश: पांच सौ, तीन सौ व दो सौ रूपये की पुरस्कार राशि जमा करवा दी गई है। प्राचार्य डा. तेजा राम ने इस रोचक, ज्ञानवर्धक एवं ख़ूबसूरत आयोजन के लिए आयोजकों को साधुवाद देते हुए विजेताओं समेत सभी प्रतिभागियों को मुबारकबाद प्रदान की है।