PMG News New Delhi
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना के मामले थमने का नाम ले रहे है। इसके चलते अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सीएसआईआर- यूजीसी नेट अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। एनटीए ने उम्मीदवारों को बिना कैटेगरी सर्टिफिकेट और रिजल्ट सर्टिफिकेट के ही आवेदन की अनुमति दी है।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। यूजीसी नेट के लिए आवेदन करने वाले जिन उम्मीदवारों को लॉकडाउन में कास्ट सर्टिफिकेट या परीक्षा रिजल्ट सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने में दिक्कत है वे बिना सर्टिकेट के ही आवेदन कर सकते हैं।सभी तरह की लेटेस्ट अपडेट्स एवं शैक्षणिक खबरों के लिए “हरियाणा एजुकेशनल अपडेट” फेसबुक पेज ज्वाइन करें।
सीएसआईआर एनईटी के उम्मीदवार अब आसानी से आवेदन कर सकते हैं। डॉ पोखरियाल ने कहा कि उन्होंने एनटीए डीजी को सलाह दी है कि उम्मीदवारों को फोटो और स्कैन हस्ताक्षर के अलावा बाकी सर्टिफिकेट अपलोड करने की छूट प्रदान करें।