PMG News Rohtak
कृपाल आश्रम सुन्दरपुर में हुई चोरी की वारदात को पुलिस ने सफलतापूर्वक हल करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियो को गिरफ्तार किया है। आरोपियो को आज पेश अदालत किया गया है। अदालत के आदेश पर आरोपियो को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
प्रभारी थाना सदर निरीक्षक सोहनपाल ने बताया कि सुन्दरपुर निवासी सुमित्रा ने आश्रम में चोरी होने बारे रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके आधार पर धारा 457/380 भा.द.स. के तहत अभियोग संख्या 111/2020 अंकित कर जांच की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सुमित्रा गांव सुन्दरपुर में स्थित सावन कृपाल रुहानी मिशन सत्संग आश्रम की सचिव है। लॉकडाउन के कारण आश्रम बन्द था। आश्रम की सफाई के लिए सुमित्रा आश्रम में गई तो आश्रम के स्टोर के ताले टुटे मिले। चैक करने पर छत के चार पंखे, गैस सिलेन्डर व चुल्हा चोरी मिला। मामलें की जांच मुख्य सिपाही जितेन्द्र द्वारा गहनता से अमल में लाई गई। दौराने जांच दिनांक 02.05.2020 को प्रदीप उर्फ गंजा पुत्र राजकुमार व आशीष पुत्र कुलदीप निवासीगण गांव सुन्दरपुर तथा दिनांक 03.05.2020 को दीपक पुत्र राजकुमार निवासी गांव सुन्दरपुर को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपी नशा करने के आदी है। आरोपियो ने मिलकर दिनांक 15/16 अप्रैल की रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियो से वारदात में चोरी हुआ सामान बरामद किया गया है।