जीसीडब्ल्यू सिरसा ने करवाई ऑनलाईन निबंध प्रतियोगिता मधु, कनिका, पूजा रहीं प्रथम, द्वितीय, तृतीय

PMG NEWS SIRSA

राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा की राजनीति विज्ञान एवं लोक प्रशासन विषय परिषद के तत्वावधान में डा. मधु कुमारी एवं प्रो. अनु के संयोजन में ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पच्चीस छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं ने कोरोना महामारी के विभिन्न पहलुओं पर ऑनलाईन लिखित रूप मे विचार प्रकट किए। डा. मधु व प्रो. अनु ने निर्णायकमंडल की भूमिका का निर्वहन करते हुए प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया। इस निबंध लेखन प्रतियोगिता में मधु , कनिका व पूजा ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।