राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा के हिंदी विभागाध्यक्ष डा. शिव चरण शर्मा हुए सेवानिवृत

PMG NEWS SIRSA

राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा के हिंदी विभागाध्यक्ष डा. शिव चरण शर्मा लगभग तेतीस वर्षों की शानदार अध्यापन सेवाएं प्रदान करने के उपरांत तीस अप्रैल को सेवानिवृत हो गए।

लॉकडाउन की वजह से स्टाफ़ की अनुपस्थिति में प्राचार्य डा. तेजा राम, स्टाफ़ सचिव डा. के के डूडी व सोशल सक्रेटरी डा. दलजीत सिंह ने लॉकडाउन नियमावली का पालन करते हुए डा. शिव चरण शर्मा को महाविद्यालय परिवार की ओर से भावभीनी विदायगी दी। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने बताया कि 5 अप्रैल 1962 को श्री मुसद्दी लाल व श्रीमती शांति देवी के घर भिवानी में पैदा हुए डा. शिवचरण शर्मा 1987 में आर के एस डी कॉलेज, कैथल में हिंदी के प्राध्यापक पद पर नियुक्त हुए। इसके उपरांत हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा चुने जाने पर आपने 11 जनवरी 1990 से लेकर भिवानी, महेंद्रगढ़, लोहारू, चौपटा, रतिया व सिरसा के राजकीय महाविद्यालयों में हिंदी प्रवक्ता के तौर पर अपनी सेवाएं प्रदान कीं। आप राजकीय महाविद्यालय, हिसार में सीडीसी के पद पर भी सुशोभित रहे।

आपके कुशल मार्गदर्शन में चार शोधछात्र पीएच. डी व तीस एम. फिल की डिग्रियां हासिल कर चुके हैं। हिंदी में एम. ए. करते करते पच्चीस छात्रों द्वारा नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेना डा. शिव चरण शर्मा के अध्यापन जीवन की बड़ी उपलब्धि है। सेवानिवृति के इस अवसर पर डा. तेजा राम, डा. के के डूडी व डा. दलजीत सिंह ने जहां डा. शिव चरण शर्मा के अध्यपन कार्य व महाविद्यालय के प्रति उनके समर्पण भाव की सराहना की वहीं डा. शिव चरण शर्मा ने कहा कि वह राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा परिवार की ओर से मिले स्नेह एवं सम्मान को सदैव याद रखेंगे।

स्टाफ़-सचिव डा. के के डूडी ने कहा कि हालात के सामान्य होने व महाविद्यालय खुलने पर महाविद्यालय परिवार डा. शिव चरण शर्मा के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन करेगा। उन्होंने डा. शिव चरण शर्मा को इसमें शामिल होने का निमंत्रण भी दिया जिसे डा. शर्मा ने सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि वह इस महाविद्यालय के प्रति ताउम्र समर्पित रहेंगे।