हिन्दी फिल्म ‘सोलह दुनी आठ’ की यूनिट के 70 लोग हिसार में फंसे

PMG News Hisar

Sushil Saini

लॉकडाऊन के दौरान मुंबई फिल्म निर्माता कंपनी के 70 लोग हिसार में फंसे हुए हैं। उनकी मांग है कि वे अपने-अपने स्थानों मुंबई बिहार तथा उतर प्रदेश लौटना चाहते हैं। इनका कहना है कि हिसार के जिला प्रशासन से भी उन्हें काफी सहयोग मिला है। उन्हें हिसार रहते हुए किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है और सभी स्वस्थ हैं। वे सरकार के बताए नियमों के अनुसार और सोशल डिस्टेंसिंग व सेनेटाइज सिस्टम के साथ अपने घर जाना चाहते हैं। टीम लीडर व कार्यकारी फिल्म निर्माता संतोष झा ने कहा कि उन्होंने कन्फेड के हरियाणा सरकार के पूर्व चेयरमैन बजरंग दास गर्ग से भी मुलाकात की। बजरंगदास गर्ग ने कहा कि ये हमारे महमान है। इन्हे किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही आने दी जाएगी और उन्हें सकुशल घर पहुंचाया जाएगा। बता दें कि हिसार में मुबई से 10 मार्च को 150 लोग ‘सोलह दुनी आठ’ फिल्म बनाने के लिए हिसार आए थे और हिसार के कुछ ऐरिया में शूटिंग भी की गई थी। इस दौरान कुछ लोग अपने-अपने घर चले गए परंतु 70 लोग में लॉकटाऊन के चलते यहां फंस गए। इनमें टीम में मुंबई, बिहार तथा यूपी के भी रहने वाले लोग शामिल है।
अनुपमा पाठक, सहायक निर्देशक भानुप्रताप ने कहा कि हिसार जिला प्रशासन का काफी अच्छा सहयोग मिल रहा है। उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं है। लॉकडाऊन के चलते हिसार में काफी दिन हो गए है इसलिए वे अपने घर लौटना चाहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *