PMG News Sirsa
सुरेन्द्र सरदाना
बेशक घोर कलयुग है और मंहगाई के इस युग मे रुपए कमाने की जुगत में इंसान क्या क्या कर लेता है .विशेष रूप से जब किसी को बिना कोई जुगत बिठाए रुपए मिल जाते है तो ऐसे रुपयों पर तो मन चलाए मान होए बिन नही रहता ,ऐसा माना जाता है . लेकिन सभी लोगो की फितरत भी एक जैसी नही होती है ओर आज इस घोर कलयुग में ऐसे लोग है सतयुग की छवि का अहसास दिलवा देते है . ऐसा ही कुछ आज एलनाबाद खण्ड के गांव तलवाडा में देखने को मिला और यह नजारा किसी सतयुग के नज़ारे से कम नही था .हुआ यूं कि एक गाँव की एक गोरा देवी पत्नी मुख राम नाम की दिहाड़ीदार गरीब महिला को किसी व्यक्ति के खेत मे गेहूं की कटाई करते हुए 26035 रुपए पड़े मिले .जब उसे यह रुपए पड़े मिले तो उस की आंखे चुंधिया गई और उसने यह रुपए उठा कर आस पड़ोस में काम करने वालो से उन रुपयों के बारे में पूछा तो किसी ने भी रूपय उनके होने की हा नही भरी . गरीबी में भी गोरा देवी ने किसी भी प्रकार के लालच को अपनी ईमानदारी के आगे आड़े न आने दिया और गांव के सरपंच नरेश बिखरानी के पास जा कर यह रुपए पंचायत खजाना में या फिर जिस किसी व्यक्ति के हो उस तक पहुचाने के लिए जमा करवा दिए और ईमानदारी की एक जिंदा मिसाल पेश की .ऐसी ईमानदारी को ले कर पूरे गांव में आज चर्चा है .