PMG News Jhajhar
Ramesh Sain Majria
झज्जर में कोरोना के 3 और नए मामले सामने आए हैं। जिसमे दिल्ली पुलिस के जवान के माता-पिता व डेढ साल की बेटी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। झज्जर में एक ही दिन में 5 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये है। झज्जर के सुलोधा गांव का रहने वाला है दिल्ली पुलिस का जवान।
प्रशासन ने एहतियात के तौर पर 2 रोज पहले सुलोधा गांव को किया था सील। अब तक कोरोना की मार से बचा था झज्जर जिला। लेकिन अब एक ही दिन में 5 केस पॉजिटिव मिलने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। इससे पहले झज्जर की सब्ज़ी मंडी के आढ़ती व बहादुरगढ की विवेकानंद कालोनी के युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी।
एहतियात के तौर पर प्रशासन ने सब्ज़ी मंडी व चिन्हित कालोनियों को सील किया है। इस दौरान झज्जर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने आदेश जारी।
दिल्ली के सभी बॉर्डर सील कर दिए हैं। दिल्ली के सभी बॉर्डर्स पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे।झज्जर पुलिस अधीक्षक की दिल्ली पुलिस के जवानों से अपील कहा, हमारे जिले से जो दिल्ली पुलिस के साथी ड्यूटी करने जाते है वो अपने परिवार वालो से मिलने न आए ताकि इस महामारी से बचा जा सके।
झज्जर शहर की सब्जी मंडी मंगलवार, 28 अप्रैल को पूर्ण रूप से बंद रहेगी। उपायुक्त जितेंद्र कुमार के निर्देशानुसार मार्केट कमेटी सचिव विजय कुमार ने बताया कि शहर की इस सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता का कोरोना टेस्ट पोजिटिव मिलने पर कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकते हुए यह कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार, 28 अप्रैल को झज्जर शहर की सब्जी मंडी को पूर्ण रूप से बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मंडी में कार्यरत संबंधित कर्मचारियों व अन्य आढ़तियों के साथ-साथ श्रमिकोंं के स्वास्थ्य की भी जांच की जा रही है। पूरी मंडी सहित मार्केट कमेटी कार्यालय को सैनेटाइज किया गया है।
कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सरकार व प्रशासन पूरी तरह से सजग हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्राऊंड लेवल पर की जा रही स्वास्थ्य जांच में झज्जर जिला के शहरी क्षेत्र में सब्जी विक्रेता युवक सहित बहादुरगढ़ शहर में एक फार्मेसिस्ट का कोरोना टेस्ट प्रारंभिक जांच में पोजिटिव सामने आया है। ऐसे में जिला में दो कोरोना पोजिटिव केस सामने आने पर कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से उक्त दोनों व्यक्तियों के रिहायशी क्षेत्र को कॉनटेंमेंट एरिया घोषित कर दिया है।
जिलाधीश जितेंद्र कुमार ने झज्जर शहर के लाल खानिया मौहल्ले वार्ड नंबर 13 निवासी युवक जो झज्जर सब्जी मंडी में सब्जियों का विक्रेता है, को कोरोनापोजिटिव पाए जाने पर उक्त मोहल्ले सहित पूरे वार्ड नंबर 13 व उसकी आवागमन गतिविधि से जुड़े वार्ड नंबर 9 के हरिपुरा मौहल्ले सहित बहादुरगढ़ शहर में वार्ड-18 स्थित विवेकानंद नगर निवासी दिल्ली के निजी अस्पताल में कार्यरत फार्मेसिस्ट का टेस्ट कोरोना पोजिटिव मिलने पर वार्ड-18 को भी कॉनटेंमेंट एरिया घोषित किया है। कोविड-19 वैश्विक महामारी में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से जिलाधीश जितेंद्र कुमार की ओर से यह निर्णय लिए गए हैं।
गौरतलब है कि झज्जर जिला में अभी तक कोरोना पोजिटिव का कोई केस नहीं था किंतु हाल ही में स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे जांच अभियान में झज्जर के सब्जी विक्रेता युवक का तथा बहादुरगढ़ के विवेकानंद नगर निवासी फार्मेसिस्ट का कोरोना टेस्ट लिया गया तो देर रात आई रिपोर्ट के आधार पर दोनों के कोरोना पोजिटिव होने की पुष्टिï हुई है। कोरोना पोजिटिव होने की सूचना पर प्रशासन की ओर से दोनों को रोहतक पीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया है। ऐसे में स्वास्थ्य सुरक्षा के आधार पर प्रशासन की ओर से उक्त कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के निवास स्थल के मौहल्ले सहित पूरे वार्ड तथा झज्जर शहर के हरिपुरा मौहल्ले को कॉनटेंमेंट एरिया के रूप में चिह्निïत किया गया है।
कॉनटेंमेंट एरिया झज्जर में एसडीएम शिखा व बहादुरगढ़ में एसडीएम तरूण पावरिया की देखरेख में रहेगा :
जिलाधीश जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉनटेंमेंट एरिया के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। झज्जर शहरी क्षेत्र में घाषित किए गए एरिया के लिए एसडीएम झज्जर शिखा तथा बहादुरगढ़ शहर के वार्ड-18 के लिए एसडीएम बहादुरगढ़ तरूण पावरिया की देखरेख में उक्त एरिया की नियमित रिपोर्ट अपडेट ली जाएगी। साथ ही उक्त कॉनटेंमेंट एरिया में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी भी संबंधित एसडीएम की रहेगी। जिलाधीश ने आदेश में कहा कि कॉनटेंमेंट एरिया के तहत झज्जर शहर के वार्ड-13 व हरिपुरा मौहल्ले तथा बहादुरगढ़ में वार्ड 18 को पूरी तरह से सील किया जा रहा है। साथ ही कॉनटेंमेंट एरिया के लोगों को अपने घर से बाहर निकलने सहित अन्य स्थानों पर आवागमन भी पूर्णतया प्रतिबंद्ध रहेगा। उक्त वार्ड व मौहल्ले में अधिकृत वाहनों को छोड़कर किसी भी वाहन का संचालन नहीं होगा। उन्होंने बताया कि कॉनटेंमेंट एरिया के सभी निवासियों के स्वास्थ्य की जांच नियमित तौर पर होगी और स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियुक्त की गई टीमें घर- घर जाकर थर्मल स्केनिंग का कार्य करेंगी। इसके साथ- साथ कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक तरीकों की भी जानकारी देंगी।
कॉनटेंमेंट एरिया में लोगों के आने-जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध :
जिलाधीश ने बताया कि कॉनटेंमेंट एरिया में लोगों के आने-जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। इस व्यवस्था को कायम रखने के लिए पर्याप्त पुलिस नाका स्थापित करवाए जा रहे हैं। नियमों की अवहेलना न हो इसके लिए सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के निवासियों के लिए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति व्यवस्थित ढंग से ही होगी। पूरी योजनाबद्ध तरीके से कॉनटेंमेंट एरिया के लोगों को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएंगी।