PMG NEWS SIRSA
LALIT KUMAR
राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा की पंजाबी विषय परिषद की ओर से डा. हरविंदर सिंह के संयोजन में ऑनलाइन पैराग्राफ-लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतिभागियों को सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान अपने-अपने घरों में रहते हुए अपनी दिनचर्या व अपने अनुभवों पर आधारित एक पैराग्राफ लिखने के लिए कहा गया।
पंजाबी विषय परिषद की ओर से इस प्रतियोगिता को ‘रोशन दिमाग सुंदर-स्पष्ट-स्टीक हस्तलिखित पैराग्राफ-लेखन प्रतियोगिता’ का नाम दिया गया। प्रतियोगिता में सैंतालीस प्रतिभागियों ने अपनी सृजनात्मक प्रतिभा के जौहर दिखाए। प्रतियोगिता के निर्णायकमंडल में डा. हरविंदर कौर, राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा, प्रो. दिलराज सिंह, डा. भीम राव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय, डबवाली व डा. चरनजीत कौर, चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा ने अपना रचनात्मक एवं सकारात्मक सहयोग प्रदान किया। प्रतियोगिता में हरमनप्रीत कौर ने प्रथम, संदीप कौर ने द्वितीय व कशिश खट्टर ने तृतीय स्थान अर्जित किया।
मनप्रीत कौर व मोनिका शर्मा को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों के नाम अपने सम्बोधन में प्राचार्य डा. तेजा राम ने कहा कि कोरोना वायरस से व्याप्त इस वैश्विक महामारी से उत्पन्न इन विकट परिस्थितियों में विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु पढ़ाई के साथ-साथ ऐसी अन्य सृजनात्मक गतिविधियों का निरंतर आयोजन सबसे बड़ी अनिवार्यता है। उन्होंने विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों की सृजनात्मक प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें मुबारक़बाद प्रदान की।
उन्होंने महाविद्यालय की ओर से निर्णायकमंडल के प्रति भी अपना विशेष आभार व्यक्त किया।डा. हरविंदर सिंह ने बताया कि महाविद्यालय खुलते ही पंजाबी विषय परिषद की ओर से किसी नामवर पंजाबी लेखक का रू-बरू करवाया जाएगा और उसी कार्यक्रम में इन विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।