सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को भेंट किए 9 लाख राशि के चैक

PMG News Chandigarh

हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को विभिन्न संस्थाओं और व्यक्तिगत लोगों द्वारा एकत्रित किये गए लगभग 9 लाख 71 हज़ार 911 रुपये की राशि के चैक कोरोना रिलीफ फण्ड हेतु भेंट किए। इस राशि में सहकारिता मंत्री ने भी व्यक्तिगत रूप से एक लाख रूपए की राशि योगदान की है।




गत दिनों सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने फसल खरीद केंद्रों पर किए दौरों के दौरान किसानों से रूबरू होते हुए कोरोना रिलीफ फंड में दान देने का आहवान किया था, इसी कड़ी में  बावल मंडी में दर्जन भर किसानों ने एक लाख 83 हजार रूपये की धनराशि के चैक सहकारिता मंत्री को सौंपे थे। इसी तरह, रेवाड़ी रेस्ट हाउस में पंचायत एसोसिएशन खंड खोल ने एक लाख 20 हजार, चेयरमैन पंचायत समिति बावल वीरेंद्र छिल्लर ने ब्लॉक समिति की ओर से 51 हजार, पंचायत समिति खोल 51 हजार, जिले सिंह देहलावास 11 हजार, जिला उपाध्यक्ष महिला भाजपा अंजु गोयल ने 5100, खोल मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र यादव ने 5100 रुपए, जिला महामंत्री महिला भाजपा पिंकी यादव ने 5100, सहकारी बैंक से केदारनाथ शर्मा 5100 रुपये सहित अन्य लोगों ने भी कोरोना रिलीफ फण्ड में योगदान किया। इसके अलावा, मनेठी से अभय सिंह, पवन कुमार, राजपाल, अश्विनी व भूपेंद्र ने 500 मास्क सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल को सौंपे थे।




डॉ बनवारी लाल ने बताया कि ये कठिन समय है और जरूरमंदों की मदद के लिए समाज के सक्षम व समर्थ लोगों, संस्थाओं व संस्थानों को कोरोना रिलीफ फंड में योगदान के लिए आगे आना चाहिए। मंत्री ने सभी दानवीरों का कोरोना रिलीफ में अपनी नेक कमाई से योगदान देने के लिए आभार भी व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *