एमडीयू शिक्षकों और विद्यार्थियों का तनाव दूरी करेगी ई-अंताक्षरी

PMG News Rothak

एमडीयू के गणित विभाग की ओर से लॉकडाउन में विद्यार्थियों, शोधार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के मानसिक तनाव को दूर करने और सामाजिक रूप से जुड़े रहने के लिए दस दिवसीय ई-अंताक्षरी प्रतियोगिता शुरू की है। बुधवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ विवि के रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने एक गीत गाकर किया।




विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि लॉकडाउन में छात्रों में जागरूकता पैदा करने एवं सीखने-सिखाने का नया प्रयास किया है। विद्यार्थियों को मानसिक तनाव व चिंता मुक्त बनाने के साथ उनका सामाजिक रूप से जुड़े रहना इस समय आवश्यक है। हम सभी जानते हैं कि संगीत सुनने या गाने से न केवल मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है, बल्कि आश्चर्यजनक तरीके से भावनात्मक व शारीरिक स्वास्थ्य को भी बढ़ावा मिलता है। प्रतियोगिता के लिए 30 अप्रैल तक प्रतिदिन तीन से चार बजे एक घंटे के लिए सभी छात्रों, शोधार्थियों, विभाग के शिक्षकों व कर्मचारियों को इसका हिस्सा बनना होगा। यह प्रतियोगिता ऑनलाइन सिस्को वेबेक्स मीटिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करके आयोजित की जा रही है। निर्णायक मंडल में कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, प्रो. रेणु चुघ, प्रो. जगदीश नांदल, डॉ. जगबीर को शामिल किया गया है। प्रतियोगिता का समन्वयन डॉ. सविता राठी एवं मीनाक्षी ने किया। इस दौरान प्रो. जेस सिक्का, प्रो. दलीप सिंह, प्रो. अर्चना मलिक, प्रो. सुमित गिल, डॉ. सीमा मेहरा, डॉ. अंजू पंवार, एकता नरवाल, डॉ. मोनिका सांगवान, डॉ. सोनिका, नेहा फोगाट आदि जुड़े रहे।