PMG News Hisar
Satbir Chauhan
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विभाग ने 23-24 अप्रैल को एक बार फिर खराब होने की आशंका जताई है। इससे किसानों की फिर मुश्किलें बढ़ सकती हैं
मौसम विभाग ने किसानों को मोबाइल संदेश भेजा है कि किसान गेहूं की कटाई और खरीफ की बुवाई मौसम को ध्यान में रखकर करें। इस समय गेहूं की कटाई जोरों पर है। किसान खरीफ की फसल समर मूंग, कपास और ज्वार की बुवाई में जुटे हैं। यदि मौसम खराब हुआ, तो फिर कृषि से जुड़े सभी कार्य प्रभावित होंगे। गेहूं फसल भीग सकता है। मौसम 26 अप्रैल तक खराब रहने की आशंका जताई जा रही है