PMG News Sonipat
सोनीपत में कोरोना के 4 नए मामले आए सामने, कुल 13 केस हुए सोनीपत में : तीन मामले गुड़ मंडी के, गुड़मंडी के सामने स्थित मस्जिद से चार दिन पहले क्वारंटाइन किए गए थे तीनों, वहीं चौथा मामला एक स्टाफ नर्स का है। स्टाफ नर्स दिल्ली में कार्यरत है। चारों संदिग्ध मरीज क्वारंटाइन में हैं।