PMG News Sirsa
Rakesh Kasnia
कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव के रोकथाम के लिए हर कोई योद्धा के रूप में कार्य कर रहा है । ऐसे में सफाई कर्मचारियों व चौकीदारों का इस महामारी से लड़ने में विशेष महत्व है । सफाई व्यवस्था सुदृढ़ होनी बहुत जरूरी है । ऐसे में सफाई कर्मियों द्वारा अपने क्षेत्र , गांव , गली को स्वच्छ रखने की जिम्मदारी है । जिसे वे भली भांति निभा रहे है ।
बुधवार को गांव नाथूसरी कलां में सफाई कर्मचारियों जगदीश , भूप सिंह , रमेश , सुखवीर , सुरेश चौकीदार को सम्मानित किया गया । फूल मालाओं से कर्मियों को अभिनंदन किया व 2100-2100 रूपए देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर गांव के सरपंच प्रतिनिधि बालू राम पटीर , पंचायत समिति सदस्य सतबीर सहारण , बद्री प्रसाद कड़वासरा , राममूर्ति आर्य , नरेंद्र कासनियां , राजपाल कासनियां , राजपाल कड़वासरा , कालूराम कासनियां , रणवीर कासनियां , राम कुमार सोनी , भजनलाल सोनी , दलीप कड़वासरा , रामकुमार भड़िया , जितेन्द्र कासनियां , पवन गहलोत , अमन कासनियां , अभिषेक शर्मा आदि मौजूद रहे ।