PMG News Sirsa
पंजाब के मानसा जिले से सिरसा के रोड़ी गांव में आए दो युवकों की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। दोनों युवक सोमवार रात को ही पंजाब से सिरसा के रोड़ी गांव आए थे। बता दें कि रोड़ी गांव पंजाब और हरियाणा की सीमा पर है। फिलहाल दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम मानसा जिले में ही करवाया गया है।
पंजाब से वो दोनों युवक जिससे मिलने आए थे, पुलिस ने सिरसा के उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतकों के परिजनों ने उस पर हत्या का मामला दर्ज करवाया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मानसा जिले का रहने वाला अमृतपाल पुत्र सुरेंद्र सिंह व मानसा जिले के कोटड़ा गांव का रहने वाला हरप्रीत पुत्र हरवंस सिंह हरियाणा के रोड़ी गांव में आए हुए थे। वे सोमवार रात को गांव में आए थे।
रोड़ी में वे सुरेंद्र पुत्र बूटा सिंह के पास आए थे, वहां उन्होंने नशे की ओवरडोज ली। इस वजह से सुबह उनकी मौत हो गई। मृतक में से अमृपाल के माता-पिता दोनों पंजाब पुलिस में बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर रोड़ी के सुरेंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।