PMG News Chandigarh
शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है, नया शिक्षा सत्र 11 अप्रैल से शुरू किया जा चुका है, जिसके लिए पहली कक्षा में नए बच्चों के दाखिले करना अनिवार्य किया गया है, लेकिन किसी भी प्रकार का कागज नहीं मांगा जाएगा। अभिभावकों को स्कूल में बुलाना पूर्ण रूप से वर्जित और निषेधात्मक किया गया है। राजकीय स्कूलों में नए शिक्षा सत्र के लिए ऑनलाइन दाखिले का निर्णय लिया है। अधिकारियों को जारी नए नियमों के मुताबिक उसी स्कूल में दाखिला लेने के लिए किसी प्रकार का झंझट नहीं रहेगा, अपितु बच्चों का पूरा डाटा स्वयं ही अगली कक्षाओं के पास होगा।
विभाग द्वारा नई प्रणाली उन बच्चों के लिए लागू की गई है, जिनकी मौजूदा स्कूल की पढाई पूरी हो चुकी है और दूसरे स्कूल में जाना पड़ रहा है ऐसे विद्यार्थियों को अब ना तो छोड़ने वाले विद्यालय के चक्कर लगाने होंगे और ना ही नए विद्यालय में दाखिला लेने के लिए चक्कर लगाने होंगे, अपितु जिस स्कूल की शिक्षा पूरी हो चुकी है का मुखिया या इंचार्ज अभिभावकों से बच्चे के जाने वाले स्कूल का नाम जानेेंगे और तुरंत ही अगले स्कूल के पास सारा रिकार्ड उपलब्ध हो जाएगा, जिससे अगली कक्षा में विद्यार्थी बिना धक्के खाए ही नए शिक्षा सत्र के लिए दाखिल हो चुका होगा। अभिभावकों का स्कूल आना वर्जित रहेगा। पूरा का पूरा कार्य एसएमसी सदस्यों, एमडीएम सदस्यों की सहायता से निपटा लिया जाएगा और दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद बालकों के अभिभावकों को ई-संचार के माध्यम से सूचित भी किया जाएगा।