PMG News Jhajhar
Ramesh Sain Majria
देशभर में कोरोना जैसी प्राकृतिक आपदा की स्थिति काफी गंभीर है। हर कोई इस प्राकृतिक आपदा में जरूरतमंदों के लिए अपने हाथ बढ़ा रहा है। इसी कडी में सांसद डा.अरविंद शर्मा ने अपने सांसद कोटे से झज्जर नागरिक अस्पताल में कोरोना जैसी भयंकर बीमारी या फिर अन्य बीमारी के लिए बनाए जाने वाले सैम्पल कलैक्शन केबिन के लिए पांच लाख रूपए दिए है।
सांसद ने यह फैसला झज्जर नागरिक अस्पताल में स्थिति का जायजा लेने के बाद लिया। बाद में सांसद शर्मा ने कहा कि जिलाभर में सभी सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों व खासकर जिला सिविल सर्जन से वर्तमान स्थिति का फीड़बैक लिया गया है। वह कोरोना योद्धा के रूप में इलाज में जुटे चिकित्सकों की सामाजिक न्याय प्रणाली से काफी खुश है। उन्हें उम्मीद है कि जिस तरह से हमारे चिकित्सक,पुलिस कर्मचारी व सफाई कर्मचारी आमजन के हित में कोरोना जैसी प्राकृतिक आपदा से अपनी जान-जोखिम में डालकर आमजन को बचाने के लिए जी-जान से जुटे हुए है उससे साफ झलकता है कि हम अपने प्रयासों में कामयाब होंगे। उन्होंने सभी को फूल बरसाकर सम्मान भी किया है।