PMG News Panipat
Sandy Pahal
कोरोना वायरस से जंग में कई लोगों ने खुलकर दान किया है। जिसमें बड़े-बड़े नेता, अभिनेता, खिलाड़ी और बिजनेसमैन शामिल हैं। लेकिन, एक गांव ऐसा भी जहां के लोगों ने अब तक सबसे बड़ा दान देकर दिल जीत लिया है। यह गांव है पानीपत जिले का गांव बाल जाटान। इसराना हलका के पूर्व विधायक व प्रदेश के पूर्व परिवहन, आवास एवं जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को चेक सौंपा गया। यहाँ के लोगों का हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने भी धन्यवाद किया है।
गांव बाल जाटान की ग्राम पंचायत ने मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में अब तक की सबसे बड़ी राशि दान दी है। बाल जाटान की सरपंच सरिता देवी ने बताया कि इस समय फैली कोरोना वायरस महामारी के दौरान ग्राम पंचायत ने मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में 10.50 करोड़ रुपये की राशि अनुदान के रूप में दी। इसके लिए 50 लाख रुपये का चेक दो दिन पहले दे दिया गया था। इसके बाद 10 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में देने के लिए बीडीपीओ, बीडीपीओ व डीसी के माध्यम से उच्च अधिकारियों के पास पत्र लिख मंजूरी मांगी गई थी। सभी उच्च अधिकारियों से इसकी मंजूरी मिली। शनिवार को चंडीगढ़ में जाकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को कोरोना रिलीफ फंड के लिए 10 करोड़ रुपये की सहायता राशि का चेक दिया।
सरपंच प्रतिनिधि रणबीर सिंह ने बताया कि कोरोना रिलीफ फंड में अनुदान देने के लिए गांव के पंच राजेश उर्फ राजा, विजय, सत्यवान, मंजू, सुदेश, राजेश व नरेश सहित गांव के अन्य मुख्य व्यक्तियों के साथ एक मीटिंग की गई थी। सहमति मिलने के बाद बीडीपीओ को पत्र लिखकर ग्राम पंचायत के फंड से 10.50 करोड़ रुपये कोरोना रिलीफ फंड में भेजने को कहा गया था। उन्होंने बताया कि पंचायती फंड से दान देने के लिए बीडीपीओ, डीडीपीओ व डीसी व पंचायती राज के अन्य उच्चाधिकारियों से मंजूरी मिली थी।
जिला पंचायत एवम् विकास अधिकारी राजवीर ने बताया कि कोरोना रिलीफ फंड के लिए पानीपत जिले की ग्राम पंचायतों ने लगभग 14 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है। कोरोना रिलीफ फंड में दान देने में पानीपत की ग्राम पंचायतें पूरे प्रदेश में पहले नंबर पर हैं। जिसमें बाल जाटान की ग्राम पंचायत ने 10.50 करोड़, डाहर ग्राम पंचायत 1.11 करोड़, बलाना ग्राम पंचायत 1 करोड़, बोहली ग्राम पंचायत 50 लाख, ददलाना ग्राम पंचायत ने 50 लाख व सुताना ग्राम पंचायत ने 21 लाख रुपए की राशि कोरोना रिलीफ फंड में भेजी है। जिनमें सबसे अधिक अनुदान अकेले इसराना विधानसभा की ग्राम पंचायतों ने लगभग 12.50 करोड़ रुपये दिया है।
मतलौडा खंड पंचायत एवं विकास अधिकारी सुमित बख्शी ने बताया कि देश में फैली महामारी के कारण उसने अपने ब्लॉक के सरपंचों को फोन कर सहयोग की अपील की थी। उनकी एक अपील से ही उनके खंड की ग्राम पंचायतों ने 11.21 करोड़ रुपये की सहायता राशि मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में भेजी है। जिसमें सबसे अधिक सहायता राशि अकेले बाल जाटान की ग्राम पंचायत ने 10.50 करोड़ रूपए दी है। इसके अलावा मतलौडा खंड की सुताना ग्राम पंचायत ने 21 लाख व बोहली ग्राम पंचायत ने 50 लाख रुपये कोरोना रिलीफ फंड में भेजे हैं।
अब आप सोच रहे होंगे गांव की पंचायत के खाते में इतने रुपये आये कहां से ? सरपंच सविता ने बताया कि रिफाइनरी को गांव की पंचायती जमीन दी गई थी। उसकी धनराशि बैंक में जमा थी। गांव का विकास भी स्कीम के तहत रिफाइनरी की तरफ से कराया गया। इसके बाद समय समय पर जनप्रतिनिधियों की तरफ से विकास कराया जाता रहा है। हालांकि गांव में सड़क, पानी आदि की समस्या अब नहीं है। ऐसे में धनराशि पर ब्याज भी मिलता गया, जिससे अब 130 करोड़ रुपये जमा थे।