PMG News Rohtak
हरियाणा पुलिस की एसटीएफ लगातार नई नई सफलता हासिल कर सुर्खियों में बनी हुई है। अब एसटीएफ की हिसार टीम ने रोहतक से दो कार सवारों को गिरफ्तार कर 2 किलो 100 ग्राम हेरोइन बरामद की है। जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।
पुलिस की तरफ से बताया गया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भिवानी जिले के गांव प्रेमनगर निवासी मंजीत उर्फ कालिया तथा कंवारी निवासी हाल फ्रेंडस कालोनी, भिवानी संदेश कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है। एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि हुंडई क्रेटा कार सवार युवक हेरोइन तस्करी के लिए गुजरने वाले हैं। पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर दोनों को काबू किया।