भिवानी के गारनपुरा में किसान की 10 एकड़ फसल जलकर राख, ट्रैक्टर भी हुआ खाक

PMG News Bhiwani




भिवानी के गारणपुरा के किसान की दस एकड़ फसल जलकर राख हो गई है। साथ ही खेत मे लगा ट्रेक्टर भी जलकर खत्म हो गया है।दरअसल कल शार्ट सर्किट की वजह से गेंहु की पकी हुई फसल मे आग लग गई थी। किसान हजारी राम के मुताबिक अचानक आग भयानक रूप पकड़ गई। आग ने खेत मे फसल के अलावा ट्रेक्टर को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे ट्रेक्टर भी बुरी तरह से जल गया। अब किसान के समर्थन में कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी ने जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है। किसान की जली हुई फसल ने उसके पूरे अरमानों को ही राख कर दिया है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *