हरियाणा में इस बार 5 दिन पहले आ सकता है मॉनसून, 26 जून को है आने की उम्मीद

PMG News Hisar

Satbir Chauhan




हरियाणा में मॉनसून इस बार 5 दिन पहले आ सकता है। ये कहना है मौसम विभाग का, उनके अनुसार, चंडीगढ़ के साथ ही हरियाणा में भी मॉनसून आ जाता है। इस बार चंडीगढ़ में मॉनसून 26 जून को आने की उम्मीद है। विभाग के अनुसार, हरियाणा समेत देशभर में इस बार मॉनसून सामान्य रहेगा। अगर ऐसा हुआ तो इससे किसानों सहित आम लोगों को काफी फायदा होगा। साथ ही गर्मी से भी सभी को कुछ राहत मिलेगी।




चंडीगढ़ स्थित आईएमडी का कहना है कि अब मॉनसून 89 दिन का होगा, पहले यह औसतन 84 दिन का होता रहा है। विभाग ने कहा है कि इस बार मॉनसून में दीर्घावधि औसत की 100% बारिश होगी। हरियाणा में जून-सितंबर के बीच सामान्यत: 400 एमएम बरसात होती है। साल 2020 में अभी तक आमतौर के मुकाबले अधिक बरसात हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *