PMG News Rohtak
लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया है। जो लोग इस आदेश को नहीं मानते व बेवजह बाहर निकल रहे है रोहतक पुलिस उनका चालान कर रही है। हालात ये है कि आज रोहतक पुलिस चालान काटने के मामले में करोड़पति बन चुकी है।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, जिला पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान 22 स्थानों पर नाकाबन्दी करके वाहनों की चैकिंग की जा रही है। नाकों पर 24 घण्टें जवानो द्वारा सख्त चैकिंग की जाती है। सभी राजपत्रित अधिकारी, प्रभारी थाना/चौकी, पीसीआर व राईडर द्वारा अपने-2 एरिया में निरंतर गश्त की जा रही है। कानून की उल्लंधना करने पर पुलिस द्वारा 191 अभियोग अंकित किए गए है जिसमें 311 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस द्वारा 6547 वाहनो के चालान किए गए है जिसमें से 604 वाहनों को जब्त किया गया है। पुलिस द्वारा वाहन चालको पर करीब 1 करोड 95 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। हालांकि आपको बता दे कि ये आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है।