राजस्थान पुलिस दिवस पर फेफाना में बच्चो ने तिलक कर पुलिसकर्मियों का किया सम्मान

PMG News Nohar

Vicky Vartia

पुलिस दिवस पर गांवों में लॉकडाउन की पालना करवाने व राज्य सीमाओं की नाकाबंदी में लगे पुलिसकर्मियों का नन्हे बच्चों द्वारा सम्मान किया गया। गश्ती दल के फेफाना पुलिस चौकी प्रभारी हवलदार भूपसिंह,बीट प्रभारी विक्रम सिंह बेनीवाल,मदल लाल परीक,नरेश का आरजू,आशीष,पूर्वी,अंनुशका ने तिलक लगाकर मुंह मीठा करवाया।। ओर गुलाब के फूल देकर सम्मान करते हुए कहा कि आपकी मुस्तैदी से हम घरों में सुरक्षित है। बच्चों ने जय हिन्द,जय हिन्द कहते हुए पुलिसकर्मियों को सैल्यूट किया। बच्चों द्वारा प्रोत्साहित करने पर पुलिसकर्मियों ने प्रसन्नता व्यक्त की। उनपुलिसकर्मियों ने जनता को संदेश दिया है कि वो घरों में रहकर लॉकडाउन की पालना सही करें वो ही पुलिस का सबसे बड़ा सम्मान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *